जय हिन्द दोस्तों मेरा नाम राहुल कसौधन है, दोस्तों जब भी हम स्टॉक में इन्वेस्ट करते है तो हमें दो तरह से फयदा होता है एक तो स्टॉक का प्राइस बढ़ता है और दूसरा कंपनी डिविडेंड पे करती है जैसे की अगर आपने किसी कंपनी का स्टॉक 100 रूपये में खरीदा और कुछ दिनों के बाद उसका प्राइस होगया 105 या 110 रूपये तो इसमें बढ़ा हुआ प्राइस आपका प्रॉफिट है और दूसरा कंपनी डिविडेंड पे करती है, तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की डिविडेंड क्या होता है, और कैसे पता करें की कौन सा कंपनी कब और कितना डिविडेंड पे करती है और इसके अलावा भी आप इस पोस्ट के जरिये और भी बहुत कुछ जानने वालो हो तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम गवाए हम अपने इस कमाल के पोस्ट को सुरु करते है लेकिन दोस्तों हम अपने इस पोस्ट को सुरु करें उससे पहले आपसे दिल से निवेदन है की आप इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान पूर्वक और पूरा अंत तक पढियेगा और हाँ दोस्तों अगर आपको हमारा आज का ये पोस्ट पसंद आता है तो प्लीज आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करियेगा तो चलिए दोस्तों अब जल्दी अपने इस बेहतरीन पोस्ट को सुरु करते है |
DIVIDEND IN SHARE MARKET ITNRODUCTION
दोस्तों डिविडेंड का मतलब होता है लाभांश, मै आप लोगो को बता दू की किसी भी कंपनी को जो प्रॉफिट होता है, कंपनी उसका कुछ हिस्सा शेयर होल्डर्स में बाँट देती है इसीको डिविडेंड कहा जाता है, दोस्तों डिविडेंड पर स्टॉक्स के हिसाब से पे किया जाता है तो जिसके पास जितने ज्यादा स्टॉक्स होते है उसको उतना ही ज्यादा डिविडेंड मिलता हैं अब जैसे आप इसको एक उदाहरण के तौर पे समझिये मान लीजिये मेरे पास मैरिको लिमिटेड कंपनी के 934 स्टॉक्स है जो मैंने 395 रुपये में खरीदे थे और आज की डेट में मैरिको लिमिटेड कंपनी के एक स्टॉक का दाम 409 से लेकर 410 के आस पास तो अब ये बढ़ा हुआ प्राइस ही मेरा प्रॉफिट होगा और दूसरे कंपनी ने मार्च में डिविडेंड पे किया है 4 रूपये 50 पैसे पैर स्टॉक के हिसाब से तो अब यहाँ पे मुझे 934 स्टॉक्स पर लगभग 42 रूपये के आस पास डिविडेंड मिला है, तो दोस्तों इसी तरह आपके पास जितने ज्यादा स्टॉक्स होंगे उतना ही ज्यादा आपको डिविडेंड मिलेगा और आपके डीमेट अकाउंट के साथ जो भी बैंक अकाउंट लिंक होता है आपका डिविडेंट उस अकाउंट में डायरेक्टली क्रेडिट कर दिया जाता है, कंपनी पहले ही एक डेट अनाउंस कर देती है की इस डेट को जिनके डीमेट एकाउंट्स में जितने स्टॉक्स होंगे उन्हें डिविडेंड मिलेगा, दोस्तों डिविडेंड का फयदा इन्वेस्टर्स को मिलता है यानि की जो स्टॉक्स को खरीदते है और बेचने के बारे में नहीं सोचते और काफी लम्बे टाइम के लिए स्टॉक्स को होल्ड करके रखते है अब इससे स्टॉक्स का दाम भी बढ़ता है और साथ ही उन्हें डिविडेंड भी मिलता रहता है, जबकि जो ट्रेडर्स होते है जो सुबह को स्टॉक खरीदा शाम तक बेच दिया या आज खरीदा और कल को बेच दिया उन्हें डिविडेंड नहीं मिलता है लेकिन कुछ लोग ऐसा भी करते है की जब कंपनी डिविडेंड अनाउंस करती है तो वो स्टॉक्स को खरीद लेते है इसके बाद जब उन्हें डिविडेंड मिल जाता है तो वो स्टॉक को बेच देते है लेकिन अगर आपको स्टॉक मार्केट से अमीर बनना है तो आपको लम्बे टाइम के लिए अपने स्टॉक के बारे में सोचना पड़ेगा और आपको इन्वेस्टर बनना पड़ेगा क्यू की जब किसी अच्छी कंपनी के स्टॉक्स को आप लम्बे टाइम के लिए होल्ड करके रखेंगे तो इससे स्टॉक का प्राइस भी बढ़ेगा और साथ ही आपको डिविडेंड भी मिलता रहेगा जिससे आपको एक रेगुलर इनकम भी होती रहेगी | जितने भी बड़े बड़े इन्वेस्टर्स है वो स्टॉक्स को सिर्फ खरीदते है उसको बेचने के बारे में नहीं सोचते है जबकि जो ट्रेडर्स होते है वो हमेसा खरीदते बेचते रहते है और उनको स्टॉक मार्केट से उतना प्रॉफिट भी नहीं मिल पाता है जितना मिलना चाहिए |
तो दोस्तों ये थी आज की हमारी शानदार पोस्ट जिसमे आपने जाना की स्टॉक मार्केट डिविडेंट क्या होता है और स्टॉक मार्केट डिवीडेंटड हमें कब, कैसे और कितना मिलता है और भी बहुत कुछ आज आपने हमारी इस कमाल की पोस्ट के जरिये जाना है दोस्तों आशा करता हु की आपको आज की हमारी ये पोस्ट बहुत ही ज्यादा पसंद आयी होगी तो अगर आपको सचमे आज की हमारी ये पोस्ट पसंद आयी है तो प्लीज आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास भी शेयर करे और दोस्तों अपने इतने कीमती समय में से अपना इतना कीमती वक़्त देकर इस पोस्ट को इतने ध्यान से यहाँ तक पूरा पढ़ने की लिए दिल से सुक्रिया मिलता हु आपसे किसी और शानदार और बेहतरीन पोस्ट में तब तक के लिए जय हिन्द वन्दे मातरम |